वानी

Add To collaction

तुम्हें तो मैंने तुम्हारे माँ बाप का भी नहीं होने दिया

आर्यन चैप्टर 10


          

अब तक आपने पढ़ा आर्यन जीनी को डरा देता है जिससे वो नाराज़ हो जाती है वहीं गंगानगर में रंधीर रंजना जी के ऊपर हस्ते हुए कहता है तुम सिर्फ हमारी रातों का राज़ हो आर्यन अचानक जीनी के सामने आ जाता है जिससे जीनी डर जाती है रघुवीर जीनी के बारे मे रणधीर को बताता है जिसे सुनके वो झटके से खड़ा हो जाता है

*********************

अब आगे

रणधीर झटके से खडा होता है और कहता है "क्या कहा तुमने वो दिल्ली मे है? "

रघुवीर हाँ में सिर हिला देता है, रणधीर कुछ सोचते हुए कहता है "एक काम करो अपने उस रिश्तेदार को बोलो जितनी जल्दी हो सके जीनी को उठा ले"

रघुवीर हाँ में सर हिला देता है और वहाँ से चला जाता हैं... रणधीर भी घर से निकल जाता है.... 

कालकोठरी में

श्लोक जी बैठे कुछ सोच रहे थे तभी करमवीर जी कहते है "माफ करदे श्लोक मेरे कारण तेरा परिवार आज इस हाल में है और रंजना भाभी इस.. "

श्लोक जी उनकी बात काटते हुए कहते हैं "तुम्हारे कारण कुछ नहीं हुआ है वीर, बुरा तो तुम्हारे साथ भी हुआ है"

फिर कुछ सोच मुस्कुराते हुए कहते हैं, "याद है वो दिन जब जीनी इस दुनिया में आई थी"

@@@@@@@@@@@@@

फ्लेशबैक 

23 साल पहले

कौशल्या जी बेड पर लेटी हुई थी, और उन्हीं के आसपास श्लोक जी, रंजना जी और करमवीर जी खड़े उन्हें देख रहे थे

उन्हीं के साथ 3 साल का आर्यन भी खड़ा था, जो बार बार पालने में देखने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पालना उपर होने की वजह से वो कुछ देख नहीं पा रहा था... 

तभी कौशल्या जी को होश आता है, तो करमवीर जी मुस्कुराते हुए कहते हैं "शुक्रिया हमें इतनी प्यारी बेटी देने के लिए"

कौशल्या जी मुस्कुराते हुए कहती हैं "आपने देखा हमारी बेटी को"
करमवीर कुछ कहते उससे पहले ही श्लोक जी कहते हैं "अरे कहाँ भाभी मैने कहा तो... कहता है पहले आपको होश आ जाए तब"

तभी छोटा सा आर्यन कहता है "मुझे उसे देखना है" उसकी बात सुन सब हसने लगते हैं

श्लोक जी छोटे से आर्यन को पालने में लेटी हुई छोटी सी बच्ची को दिखाते हैं। उसे देखते हुए आर्यन अपने पापा को देख मुस्कुरा देता है और उस बच्ची का हाथ पकड़ लेता है और प्यार से उसे देखते हुए श्लोक जी से अपनी लड़खड़ाती हुई आवाज में कहता है "यह मेरी है"

 उसका इतना कहना था कि सब लोग शॉक्ड हो जाते हैं। श्लोक जी आर्यन को उससे दूर करने लगते हैं लेकिन वह उस बच्ची का हाथ नहीं छोड़ता , श्लोक जी हैरान थे और बाकी सब तो जैसे सदमे में थे

 एक 3 साल का बच्चा एक बच्ची को अपनी कह रहा था, जिसे पैदा हुए अभी 2 घंटे भी नहीं हुए थे

तभी रंजना जी आकर आर्यन को बच्ची से दूर कर देती हैं, आर्यन का हाथ हटते ही वो बच्ची रोने लगती है, उसे रोते देख आर्यन बेचैन हो जाता है और छुटने की कोशिश करने लगता है

और खुद को छुड़ा कर जाके उसका हाथ पकड़ लेता है उसका हाथ पकड़ते ही बच्ची चुप हो जाती है... आर्यन उसका हाथ पकड़े हुए ही कहता है "ये मेरा जीन है, इसे मै ले जाऊंगा"

सब शॉक होकर बस आर्यन को देख रहे थे, कोई क्या कहे किसी को समझ नहीं आ रहा था... 

@@@@@@@@@@@@@

प्रेज़ेनट

श्लोक जी कुछ सोचते हुए कहते हैं "हमें उसी दिन समझ जाना चाहिए था, की आर्यन का जुनून है जीनी, और वो उसे किसी कीमत पर किसी और का नहीं होने देगा"


तीनों मुस्कुराते हुए बात करने लगते हैं.... 

*************************

दिल्ली 

जीनी अपना काम खतम करके घर के लिए निकल जाती है.. और घर आकर कपड़े बदलकर खाना बनाने लगती है

आर्यन जब घर आता है तो जीनी को किचन मे काम करते देख उसके मन मे शरारत सूझती है

वो चेंज करके आता है और दरवाज़े पर खडा होके उसे देखने लगता है... जीनी इस बात से बेखबर अपने काम में लगी थी तभी आर्यन उसे पीछे से बाहों में भर लेता है

उसका एहसास होते ही जिनी खुद में ही सिमट जाती है।
आर्यन उसपर अपनी पकड़ कसते जा रहा था वो धीरे धीरे उसके गले पर किस कर रहा था।

उसके हाथ जिनी की कमर पर कसे हुए थे। वो लगातार किस कर रहा था, तभी दरवाज़े की बेल बजती है जिससे आर्यन होश में आता है और जाने लगता है, तभी जीनी उसका हाथ पकड़ लेती है

दोनो की पीठ आमने सामने थी, तभी जीनी आर्यन के सामने आती है, और उसकी आँखो में देखते हुए अपनी साड़ी का पल्लू हटा देती है... और उसके करीब बढ़ जाती है

और उसके हाथ अपनी कमर पर रख लेती है.. 

उसकी हरकत देख आर्यन उसकी आँखो में देखते हुए कहता है
"तुम क्या करने की कोशिश कर रही हो? "

जिनी उसकी आंखों में देखते हुए कहती है। "मुझे नहीं पसंद आपका यूं किसी के करीब जाना ,मुझे बर्दास्त नही होता जब आपको मेरे सिवा कोई छुए, आपको जो करना है आप मेरे साथ क्यू नही कर लेते। क्यू आपको हर रात एक लड़की चाहिए।"

जिनी की बात सुन आर्यन उसे अपनी गोद में उठा कर लेकर जाता है। और कमरे में ले जाकर

शीशे के सामने खड़ा कर देता है और गुस्से में घूरते हुए कहता है। "देखो इसे, दिख रही है यहां जिनी मित्तल, जो एक 3 साल के बच्चे का जुनून बन गई थी।,वो जुनून जिसे वो आज तक निभा रहा है। और तुम खुद को मेरी पत्नी कहती हो । पत्नी हो ना तो कभी मुझे समझने की कोशिश की तुमने,11 साल पूरे 11 साल तुमसे दूर था मैं

तुम जानती हो ना मैं तुम्हे कुछ नहीं कर सकता तुम मेरी कमजोरी हो जिन, वो कमजोरी जिसे मैं चाह कर भी तकलीफ नही दे सकता।
और किस हक से तुम मेरे करीब आ रही हो"

जिनी अपनी नम आंखों से उसे देखते हुए कहती है "मैं पत्नी हु आपकी"

आर्यन गुस्से में शीशे पर अपना हाथ मरते हुए कहता है

"किस पत्नी की बात कर रही हो? वो पत्नी जिसने खुद कहा था की वो मेरा चेहरा भी नहीं देखना चाहती है, या वो पत्नी जिसने कहा था की मैने उससे प्रॉपर्टी के लिए शादी की है, या वो पत्नी जिससे मैंने ज़बरदस्ती शादी की,,यही कहा था ना तुमने"

आर्यन जीनी की आँखो में देखते हुए कहता है "बहुत तड़पाया है तुमने मुझे जिन, तुम्हे मुझसे कभी मोहब्बत हुई ही नहीं, इसलिए अब तुम्हारी बारी है तड़पने की तुम इस घर में रहकर रोज़ अपने पति को किसी और का होता देखोगी, और यही सज़ा है तुम्हारी"

आर्यन वहाँ से जाने लगता है, फिर पलट कर उसे उस टूटे हुए कांच में देखते हुए कहता है "तुम सिर्फ मेरा जुनून नहीं हो, मेरी ज़िद मेरी मोहब्बत हो जिन, तुम्हे तो मैंने तुम्हारे माँ बाप का भी नहीं होने दिया, तो ये दुनिया की औकात ही क्या जो मेरी मोहब्बत के आगे टिक जाए"



वो अपनी नम आँखो से कुछ पल उसे देखता है, फिर घर से निकल जाता है...... 


क्या रघुवीर पकड़ पाएगा जिनी को? क्या श्लोक जी जान पाएंगे अपनी बीवी के जिंदा होने का सच? क्या जिनी ये रिश्ता निभा पाएगी? क्या यही खत्म हो जाएगी जिनी और आर्यन के रिश्ते की कहानी? 

जानने के लिए पढ़ते रहिए मेरी कहानी आर्यन इश्क की अनोखी दास्तान ।मिलते है अगले चैप्टर के साथ तब तक टाटा बाय बाय।

            वानी

   15
2 Comments

Swati chourasia

25-Apr-2023 07:24 PM

बेहतरीन भाग 👌👌

Reply

Gunjan Kamal

25-Apr-2023 07:04 AM

शानदार भाग

Reply